Jalandhar: सबसे व्यस्त इलाके में Rickshaw पर सवार महिला को लुटेरों ने बनाया निशाना, देखें CCTV

Jalandhar: सबसे व्यस्त इलाके में Rickshaw पर सवार महिला को लुटेरों ने बनाया निशाना, देखें CCTV Jalandhar: सबसे व्यस्त इलाके में Rickshaw पर सवार महिला को लुटेरों ने बनाया निशाना, देखें CCTV

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और लूटपाट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं सेंट्रल टाउन में देर शाम रिक्शा पर सवार हो कर घर लौट रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लुटेरों ने निशाना बना लिया। इस दौरान लुटेरे महिला से पर्स व मोबाइल लूट फरार हो गए। लूट की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि शाम को बुजुर्ग महिला रिक्शा पर सवार होकर सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी।

जब वह घर के बाहर पहुंची तो बाइक सवार दो युवक पास से निकले फिर वह पीछे हो गए और बाइक पर बैठा एक युवक उतर जाता है। वह मौका पाकर महिला के हाथ में पकड़ा पर्स लूट कर फरार हो जाता है। बता दें कि सेंट्रल टाउन सबसे व्यस्त इलाका है, जहां लोगों की काफी आवाजाई रहती है। लेकिन व्यस्त इलाके में लुटेरों द्वारा वारादात को अंजाम देना पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े कर रहा है।

पीड़ित महिला के बेटे धीरज खन्ना ने बताया कि उनकी मां कई बार घर की सब्जी लेने के लिए चली जाती है। सोमवार को भी चली गई थी तो घर के बाहर ही यह सारी घटना घट गई। उन्हें शाम को पत्नी ने फोन कर बताया कि ऐसा हुआ है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना-3 की पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *