जालंधर, ENS: थाना 7 के अंतर्गत आती पीपीआर मार्केट में मंगलवार देर रात ठेके के कारिंदे से लुटेरे ने गन पाइंट ले 7 हजार नगदी और 2 ग्राहकों से सोने की चेन लूट ली। लूट की वारदात के बाद लुटेरे बंद गली में चले गए। इस दौरान लुटेरों की वहां पर एक्टिवा फिसल गई और लोगों ने काबू कर जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद लोगों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए थाना 7 के जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पीपीआर मार्केट में शराब के ठेके पर लुटेरों ने गन पाइंट और तेजधार हथियारों के बल पर ठेके कारिंदे राजीव कुमार पर हमला कर कैश लूट लिया है।
सूचना मिलने के बाद वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां घायल ठेके के अंदर कारिंदे राजीव कुमार को अस्पताल पहुंचाया और लोगों द्वारा बंद गली में घुसे लुटेरों को काबू कर लिया। वही एएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि पकड़े युवकों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा तथा नीरज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस बाबा अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्वीटी जूस बार में गन पाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी नही की। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि यह गिरोह इससे पहले कहां कहां वारदातों को अंजाम दे चुका है ताकि लंबित चल रहे मामले हल हो सके।
Add a comment