जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को लेकर क्षेत्रों में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और विधायक जीवनजोत कौर विशेष रूप से पहुंचे। विधायक जीवनजोत कौर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत के हक़ में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मोहिंदर भगत ने कहा कि चुनाव से पहले जनसभा रैली में तब्दील होती दिखाई दी। इस मौके पर सीएम भगवंत सिंह, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर विशेष रूप से जालंधर उपचुनाव को लेकर मोहिंद्र भगत के पक्ष में भार्गव नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी हर वर्ग का ख्याल रख रही है और सीएम मान जनहितैषी फैसले ले रहे हैं। सीएम मान के कार्यों से लोग काफी खुश हैं, जिसका नतीजा जालंधर उपचुनाव में देखने को मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जितनी सम्मान राशि की घोषणा की गयी है, उसे कम समय में पूरा किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने भगत चुन्नी लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगत जैसे नेक लोग हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र भाग्यशाली है कि उसे मोहिंदर भगतजी जैसा नेक उम्मीदवार मिला है।
मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों को ईलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक,भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था, नौजवानों को नौकरियां,मुख्यमंत्री तीरथ यात्रा स्कीम,बच्चों के लिए विश्वस्तरीय स्कूल और मुफ्त बिजली दी गई है, जिससे लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे है। इलाका वासियों ने मोहिंदर भगत को समर्थन देने का भरोसा दिया। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य को गरीबों के दर्द को समझने वाली सरकार मिली है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संदीप पाहवा ने सत्गुरु ज्ञान गिरी महाराज जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक रमन अरोड़ा, बीबी राजविंदर कौर थियारा हलका, संजीव भगत, शोभा भगत, राजीव ओंकार टिक्का और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।