Jalandhar News: पॉश इलाके में Rani Bagh Store से कपड़े चुराती महिला काबू, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: गुरू तेग बहादुर नगर के पास कपड़े के शोरूम से महिला द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जीटीबी नगर गुरुद्वारे के पास स्थित कपड़े के शोरूम से महिला कपड़े लेकर फरार हो गई। जिसे कुछ देर बाद काबू कर लिया गया। वहीं काबू की गई महिला रोने लग गई। घटना के दौरान दुकानदार ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। इस दौरान व्यक्ति द्वारा महिला से कपड़े के पीस को निकालने के लिए कहा गया, लेकिन महिला काफी देर तक चोरी की घटना के बारे में नहीं मानी।

शोरूम मालिक अमनजोत सिंह ने बताया कि रानी बाग स्टोर के नाम से उनका कपड़ों का शोरूम है। इस शोरूम को उनकी पत्नी चलाती है। अमनजोत ने बताया कि उन्हें 29 अक्टूबर सुबह पत्नी का फोन आया कि एक आशा नामक महिला दुकान से सूट चोरी करके ले गई है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में महिला का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। अमनजोत ने कहाकि उन्होंने दुकान की जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो महिला सूट ले जाते देखा। अमनजोत ने कहा कि आज महिला को भार्गव कैंप में घूमते हुए देखा तो उसने उक्त महिला को पहचान लिया। जिसके बाद वह महिला को दुकान पर लेकर आ गया।

अमनजोत ने कहा कि महिला ने पूछताछ में माना कि उसने कुछ दिन पहले इसी शोरूम से कपड़े चोरी किए थे। अमनजोत ने कहा कि अब महिला कह रही है कि वह उनके घर आ जाए और वहां पर उन्हें चोरी किया सूट लौटा देती है। अमनजोत ने कहाकि वह उनके घर क्यों जाएंगे, इसलिए घटना को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। अमनजोत ने कहाकि महिला अब कह रही कि उनके घर में ना किसी को बताए। अमनजोत ने कहा कि दिवाली के कारण वह काफी व्यस्त थे, जिसके चलते उन्होंने बीते दिन सूट ना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक की। जिसके बाद महिला सूट देने को लेकर काफी ज्यादा आनाकानी कर रही थी। अमनजोत ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस द्वारा बनती कार्रवाई करवाएंगे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूम से शोरूम में सूट चोरी के मामले में सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए गए। वहीं काफी देर बाद महिला ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने कहाकि महिला को थाने ले जाया जा रहा है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *