Jalandhar News: पॉश इलाके में चोरों ने घर में दिया वारदात को अंजाम, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं देर रात करीब 8.30 बजे चोरों ने शहर के पॉश इलाके सुदामा नगर में स्थित कोठी में वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार 4 चोर घर में घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर राजन चौधरी ने बताया कि लाजपत नगर में रहते है, लेकिन उन्होंने अपनी कोठी को सियाराम नामक प्रवासी मजदूर के परिवार को केयर टेकिंग के लिए दी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान 4 चोर पिछले दरवाजे के रास्ते से अंदर घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाने के एएसआई मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *