पुलिस नाके से कुछ दूरी पर हथियार से हमला कर छीनी सोने की चैन, शहर की सुरक्षा पर उठे सवाल
जालंधर, ENS: महानगर में छीना झपटी की वारदातें इस कदर बढ़ गई है कि दिन दहाड़े पुलिस नाके से कुछ मीटर दूरी पर बेखौफ स्नेचर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला लवली स्वीट्स के नजदीक लकड़ी के टाल के पास से सामने आया है। जहां आज सुबह 7.22 बजे बाइक सवार 2 स्नेचरों ने सैर कर रहे सीनियर सिटिजन विभु नारायण पर तेजधार हथियार से हमला करके वारदात को अंजाम दिया। स्नेचर पीड़ित की 2 तोले की चेन छीनकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए विभु नारायण ने बताया कि वह रोजाना की तरह अंबेदकर चौक से भगवान वाल्मीकि चौक तक सैर करते है। आज भी वह सुबह सैर कर रहे थे कि बाइक पर सवार 2 स्नेचर हैलमेट पहने हुए उसके पास आए और एक ने उनकी गर्दन पर कोई नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिसके बाद दूसरे स्नेचर ने गले से चेन छीन ली। चेन छीनने के दौरान लुटेरों ने उन्हें धक्का दिया । इस हादसे में विभु की टांगों और बाजू पर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम के एएसआई और हवलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिकायत नोट कर ली, लेकिन पीड़ित को कोई शिकायत की कॉपी नहीं दी गई।
हैरानी की बात यह है कि स्नेचरों पर नाकाम करना तो दूर पुलिस ने अभी तक पीड़ित से संपर्क तक नहीं किया। घटना को लेकर 3 घंटे से अधिक का समय हो गया है । बता दें कि सुबह भगवान वाल्मीकि चौक और अंबेडकर चौंक पर पुलिस का नाका लगा रहता है। वहीं इन दोनों चौंकों पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस के पास रहती है। ऐसे में दोनों मेंन चौंकों पर नाका लगने के बावजूद स्नेचरों द्वारा दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस स्नेचरों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें काबू करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगी।