जालंधर: शहर में चोर ओर लुटेरे बिन कोई खौफ के वारदातों को अंजाम दे रहै हैं। ताज़ा मामला जालंधर के अर्बन स्टेट फेज टू से सामने आया है जहां पर लाइटों वाले चौक पर बाइक सवार 4 लुटेरों ने रैस्टोरेंट पर काम करके घर जा रहे दो युवकों को तेजधार हथियार दिखा लूट की वारदात कों अंजाम दिया। आरोपी दोनों रैस्टोरेंट कर्मचारियों से कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस मामले सबंधी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
घटना की जानकारी देते हुई पीड़ित मनोज और दिलीप ने बताया कि वह हर रोज की तरह काम से घर जा रहे थे। जैसे ही वह लाइटों वाले चौक पर पहुंचे तो 4 युवकों ने उन्हें घेर लिया। उक्त लुटेरों के पास तेजधार हथियार भी थे। आरोप है कि लुटेरे उनसे 3200 रुपए और मोबाइल लूट कर वहां से फरार हो गए।