Jalandhar News: इस इलाके में नशे को लेकर लोगों में रोष, पुलिस ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब पुलिस द्वारा भले ही नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुछ जगह अभी भी सरेआम नशे बिकने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी के चलते वार्ड नंबर 2 के अधीन आते मोहल्ला संतोखपुरा में नशे के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि इलाके में सरेआम नशा बिक रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।

लोगों का आरोप है कि पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण नशे का कारोबार लगातार जारी है। जिसके चलते बीते दिन मोहल्ला निवासियों ने गुरुद्वारा साहिब में सभी को इकट्ठे होने को लेकर ऐलान करवाया। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और राजनीतिक लोग शामिल हुए। एकत्रित हुए लोगों ने नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम रही फिल्लौर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर नशे के सौदागरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी फिल्लौर ने लोगों को आश्वासन दिया कि नशा तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। वहीं थाना प्रभारी फिल्लौर सुखदेव सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने फोर्स के साथ रेड की गई। जिसमें एक पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द नशा तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे बंद किया जाएगा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *