जालंधर: महानगर के चंदन नगर अंडरब्रिज के पास दोपहर के समय महिला से मोबाइल चोरी करके भागने वाले चोर को राहगीरों ने काबू कर लिया। पीडित महिला पति के पास किसी काम से जा रही थी तभी चोर मोबाइल छीन कर भागने लगा और राहगीरों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर छितर परेड की और बाद में लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीडित महिला ने बताया कि उनके पति सड़कों पर दीपक बेचकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। रविवार को वह पति के साथ काम पर जा रही थी तभी चंदन नगर अंडरब्रिज के युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने कि कोशिश करने लाग। महिला के शौर मचाने के बाद राहगिरों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। लोगों को अपने पीछे आता देख आरोपी ने मोबाइल सड़क पर फैंक दिया।
लोगों ने लूट की वारदात की सूचना थाना-2 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनहैं सूचना मिली थी कि उक्त युवक महिला का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।