जालंधर, ENS: गांव फिल्लौर में स्थित यूको बैंक के एटीएम में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब एक व्यक्ति ने पैसे निकालने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। इस दौरान वहां खड़े गांव गन्ना के राम जी ने उक्त व्यक्ति को काबू कर लिया। राम जी ने कहा कि उनके गांव का पंचायत सदस्य पैसा निकालने आया था। पैसे निकाले जा चुके थे, जिसके बाद नौसरबाज ने कार्ड बदल लिया। वहां खड़े अन्य लोगों ने भी बताया कि वह हमसे भी कह रहा था कि मैं कार्ड से पैसे निकालता हूं और जब शक हुआ तो इसकी तलाशी ली गई।
एटीएम होने का दावा करने वाले व्यक्ति के पर्स से एक जला हुआ नोट भी बरामद हुआ है, जो कार्ड उसके पास मिला था वह एक माह पहले खो गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है। मौके पर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। मौके पर फिल्लौर थाने के पुलिस कर्मी सुभाष चंद्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और आरोपी को फिल्लौर थाने ले जाकर जांच की तो उसका नाम उससे मेल नहीं खा रहा था जब एटीएम मालिक से बात की गई तो उसने बताया कि मेरा एटीएम आज से एक माह पहले खो गया था।
उसने कहा कि मैं आकर ले जाऊंगा। बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम कार्ड और आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, बैंक मैनेजर ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब भी उन्हें पैसे निकालने हों तो बैंक कर्मचारी से संपर्क करें और अपने एटीएम का पासवर्ड किसी को न दें। जब सारे मामले में एसएचओ संजीव कपूर से बात की तो उन्होंने कहा कि आरोपी पर धारा 420 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।