जालंधर, ENS: बस्ती शेख के अधीन आते कोट मोहल्ला में मोबाइल शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में दुकानदार का भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा शोरूम मालिक और पुलिस को दे दी गई है।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी भूषण ने बताया कि दुकानदार रात को दुकान मालिक दुकान बंद करके चला गया था, लेकिन आज सुबह दुकान में आग लगने की सूचना मिली। थाना 5 के प्रभारी का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है, बाकी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते दुकानदार टींकू मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा भारी मात्रा में उनकी दुकान में पड़ा सामान जलकर राख हो गया है।
दूसरी ओर दमकल विभाग के कर्मी राजिंदर ने बताया कि उन्हें थाना 5 के पास मोबाइल शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। आग भीषण होने के कारण उन्होंने 2 अन्य गाड़ियां बुलाई। राजिंदर ने बताया कि 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।