जालंधर, ENS: गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित D-Mart में चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को लोगों ने काबू कर लिया। जिसके पास घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को काबू कर लिया गया है। पुलिसकर्मी ने बताया कि काबू किया गया व्यक्ति D-Mart से बड़ी-बड़ी चॉकलेट चोरी कर ले जा रहा था जिसे D-Mart के कर्मियों ने काबू कर लिया।
वही मौके पर मौजूद है के व्यक्ति ने बताया कि आरोपी के साथ एक और व्यक्ति था जो घटना स्थल से पहले ही मौके से फरार हो गया। चश्मा दीदी का कहना है कि उक्त व्यक्ति D-Mart से डेरी मिल्क की बड़ी-बड़ी चॉकलेट उठाकर अपने कपड़ों में छिपा रहा था। इसके बाद उसने ही D-Mart के कर्मियों को मामले की सूचना दी।
इस घटना के दौरान आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। दूसरी और काबू किया के व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो वह अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को बे-बुनियाद बता रहा था। काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस उक्त व्यक्ति को काबू करके अपने साथ थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी