Jalandhar News: मेन चौंक पर Bus और Car की टक्कर को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, लगा जाम

जालंधर, ENS: महानगर में सुबह-सुबह ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सभी एक-दूसरे को क्रॉस कर आगे निकलने की होड़ में रहते है और वाहनों की टक्कर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला रविदास चौक से सामने आया है।

जहां रोडवेज की बस को पीछे से स्विफ्ट कार चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे मारे गए। वहीं बीच सड़क पर बस और कार खड़े होने से ट्रैफिक जाम हो गया।

आरोप लगाए जा रहे है कार चालक नशे की हालत में था, जिसके बाद कार चालक और बस ड्राइवर के बीच लड़ाई शुरू हो गई। वहीं भारी जाम लगने की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से बात की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर दोनों पक्ष नहीं मानें तो दोनों को थाने ले जाया जाएंगा।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *