Jalandhar News: किसानों ने खत्म किया धरना, प्रशासन से मीटिंग में बनी सहमति, देखें वीडियो

Jalandhar News: किसानों ने खत्म किया धरना, प्रशासन से मीटिंग में बनी सहमति, देखें वीडियो Jalandhar News: किसानों ने खत्म किया धरना, प्रशासन से मीटिंग में बनी सहमति, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में धान की खरीद न होने को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया गया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य प्रवक्ता और दोआबा प्रभारी जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला द्वारा आज जालंधर-लुधियाना हाईवे जाम कर दिया गया। जिसके बाद आज किसानों की डीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ मीटिंग हुई। किसानों की डीसी के साथ काफी देर तक चली मीटिंग में दोनों में सहमति बन गई, जिसके बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया। किसानों ने कहा कि प्रशासन द्वारा आज रात से लिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। धान की खरीद को लेकर किसानों ने कहा कि उसके लिए भी प्रशासन के साथ उनकी सहमति बन गई।

हरजिंदर सिंह ने बताया कि आज डीसी हिमांशु अग्रवाल से मीटिंग में लिफ्टिंग आज रात से शुरू करने का आश्वासन दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि धान की खरीद को लेकर भी उनकी प्रशासन से बात हुई, जिसमें प्रशासन ने कहा कि किसी भी किसान को धान की खरीद पर प्रति किलो पर कोई काट नहीं लगेगी, अगर किसी किसान को धान की खरीद पर काट लगाई जाती है तो वह उन्हें मामले संबंधी सूचना दे सकता है।

मनप्रीत सिंह ने कहा कि आज प्रशासन के साथ मीटिंग में धान की खरीद हो और उन्हें सही मुआवजा मिले। उन्होेंने कहा कि 1 अक्टूबर को धान की खरीद शुरू होनी थी, लेकिन 21 दिन का समय हो गया, अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई। लेकिन अब मीटिंग में डीसी हिमांशु अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि आज रात से लिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा।

बलविंदर सिंह ने बताया मंडियों में किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही थी। जिसको लेकर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मीटिंग में उनके जारी मुद्दों पर सहमति बन गई है। वहीं बलविंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि एमएसपी के दामों के नीचे धान की फसल ना बेचे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *