जालंधर, ENS: केएमवी कॉलेज के पास स्थित बर्गर किंग में देर रात भारी हंगामा हुआ। जहां ग्राहक ने बर्गर किंग के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए मनु कपूर ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ नॉनवेज खाने के लिए बर्गर किंग शॉप पर आया था। इस दौरान मनु का कहना हैकि उसने शॉप से फ्राई चिकन ऑर्डर किया था। व्यक्ति का आरोप है कि फ्राई चिकन में काफी खून लगा हुआ था। मनु ने कहा कि अगर हमने 700 से 800 रुपए खर्च करके ऐसी चीज लेनी है तो कहीं ओर से ही हमें ऑर्डर करवाकर खा लेना चाहिए।
मनु ने आरोप लगाए है कि बिना धोकर परोसा गया। इस बात का मनु ने कहा कि उसे तब पता चला जब वह चिकन खाने लगा तो खून निकल रहा था। मनु ने कहा कि इस मामले को लेकर बर्गर किंग के कर्मियों से बात की तो उनका कहना है कि चिकन उन्हें पीछे से कंपनी की ओर से उन्हें ऐसे मिलता है। मनु ने कहा कि फ्राई चिकन खाने से उसके पेट में दर्द हो रहा है।
व्यक्ति ने कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। व्यक्ति ने कहा कि बर्गर किंग के कर्मी अब कह रहे है कि ऑर्डर ओर आपको दे दिया जाता है। मनु ने कहा कि वह पहले भी कई बार इस शॉप पर चिकन खाने के लिए आता रहता है। मनु ने आरोप लगाए कि कर्मी द्वारा उनके साथ बहसबाजी की गई। व्यक्ति ने कहा कि बर्गर किंग को उन्होंने ऑर्डर के लिए ऑनलाइन 800 रुपए दुकानदार को दिए थे।
व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि इतने पैसे खर्च करने की जगह वह सड़कों पर लगी रेहड़ियों पर 200 रुपए का चिकन मंगवाकर खा सकते है। मनु का कहना हैकि हंगामे के बाद बर्गर किंग के कर्मियों द्वारा चिकन के बदले कुछ अन्य सामान लेने के लिए कहा गया, लेकिन मनु का कहना है कि जो चिकन वह खा गया और उसके पेट में उक्त चिकन खाने से जो दर्द हो रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है।
मनु ने कहा कि अब वह सेहत विभाग को बर्गर किंग के खिलाफ शिकायत करेंगे। हालांकि इस मामले को लेकर बर्गर किंग के कर्मियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कर्मियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।