जालंधर, ENS: रविदास चौक पर कार, एक्टिवा और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक्टिवा को आग लग गई। वहीं बाइक कार की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक चालक बाल बाल बच गया। कार के नीचे बाइक आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति को चोट लग गई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलती है पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। मौके पर मौजूद बाइक सवार वरिंदर नामक व्यक्ति ने बताया कि कार चालक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई। जिसके कारण बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई और बाइक पर काबू होकर एक्टिवा पर गिर गई।
वहीं कार चला रहे बुजुर्ग व्यक्ति की कार के नीचे बाइक आ गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दूसरी और एक्टिवा चालक पंकज ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा खड़ी करके दुकान पर गया था। इस दौरान कार चालक ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक्टिवा को आग लग गई।