जालंधर, ENS: देहात के थाना शाहकोट की पुलिस ने टोल प्लाजा पर गन प्वाइंट के जरिए ट्रक निकालने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि जालंधर से मोगा नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा के मैनेजर सोनू कंवर ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा कि थाना जैतोवाल के अधीन आते गांव बैनीवाल के रविंदर उर्फ भिंदा टोल प्लाजा पर फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर आया।
इस दौरान आरोपी ने स्टाफ के कर्मियों के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद आरोपी ने गन प्वाइंट पर कर्मियों को डरा धमका अपने टिप्परों को जबरी टोल प्लाजा से निकाल कर ले जाता था। इस दौरान बैरियर को तोड़ देता था। जिसके बाद पुलिस ने 12 जनवरी को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। इस दौरान मेहतपुर थाने के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने 21 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड में आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान राइफल 312 बोर और गाड़ी को बरामद किया है। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मामले दर्ज है। जिसमें चोरी, अवैध कब्जे, कत्ल और इरादा कत्ल सहित कई मामले दर्ज है। आरोपी ने अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाई हुई है, पुलिस को आदेशा है कि आरोपी सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग की शिकायते आई थी और यह कार्रवाई इसी आरोपी ने की थी। पुलिस आरोपी के वित्तीय साधनों की जांच कर रही है और आरोपी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल है इसकी गहनता से जांच की जा रही है।