- पहली बार Rinku और Sheetal Angural की सियासत पर किए बड़े खुलासे
जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज 120 फुटी रोड पर आयोजित एक रोड-शो के दौरान हलके की राजनीति पर पहली बार खुलासे किए और विरोधिओं पर जमकर भड़ास निकली। CM मान ने रिंकू और शीतल अंगूराल की राजनीति पर खुलासे करते हुए कहा कि इन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश की है। आज शीतल दूसरी पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि जनता की भलाई ही करनी थी, तो शीतल ने इस्तीफा क्यों दिया?
2 दिन पहले शीतल द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव होकर दी गई चुनौती को स्वीकार करते सीएम मान ने कहा कि 5 तारीख अभी दूर है, जो करना है आज और अभी कर ले। मान ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइव होकर बोलना आसान है लेकिन वास्तव में करना उतना ही मुश्किल है। इसके अलावा रोड शो के दौरान सीएम मान ने विरोधियो पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सभी विरोधी पार्टियां उनके परिवारजनो द्वारा इस चुनाव के दौरान प्रचार किए जाने पर आपति जता रही हैं।
पंजाब के लोगो की भलाई के लिए वह और उनका परिवार हमेशा लड़ता रहेगा। क्या वेस्ट हलके मे वोट मांगने पर उनके ऊपर कोई पाबंदी है। सीएम मान ने कहा कि शीतल के पार्टी में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बार उसे समझाया कि लोगो की भलाई के कामो मे अग्रसर रहे। लेकिन जब उसके मन में लोक भलाई की भावना ही न हो, तो भलाई कैसे होगी। इसलिए आप पार्टी ने वेस्ट हलके के लिए महिंदर भगत को चुना है।