जालंधरः महानगर में पूर्व सरपंच की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है। गांव लखनपाल के पूर्व सरपंच और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी की चाकू से वार कर हत्या की गई है। हत्या किसने की, इसका पता नहीं चल पाया है। थाना सदर की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व सरपंच गुरमेल राम का शव गांव लखनपाल से गांव पंडोरी जाने वाली कच्ची सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने खून से लथपथ शव का पोस्टमार्टम करवाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक परिवार गुरमेल का अंतिम संस्कार नहीं करेगा। शव के पास से बरामद खाली पर्स से आशंका जताई जा रही है कि किसी लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस को क्राइम सीन से पूर्व सरपंच गुरमेल राम का साइलिक भी बरामद हुआ है। जिस पर खून लगा हुआ था। गुरमेल घर से सैर करने के लिए निकले थे। गांव वालों ने जब शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव कुमार और उनकी टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंचा और गुरमेल की पहचान कर सूचना उनके बेटे बलविंदर कुमार को दी।
मृतक के बेटे बलविंदर कुमार ने बलविंदर कुमार ने मांग की कि पिता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही ऐलान किया है कि जितनी देर तक पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, हम संस्कार नहीं करेंगे। मामले की जांच कर रहे चौकी जंडियाला के इंचार्ज जसबीर चंद ने बताया कि अलग-अलग टीमें गांव के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे किसी संदिग्ध का पता चल सके। मगर फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है।