जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासी अखाड़ा गरमा गया है। जहां पार्टियों में जोड़ तोड़ का सिलसिला चल रहा है। वहीं कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग कूल नजर आ रहे है। दरअसल, सुरिंदर कौर के हक में दिन भर प्रचार करने के बाद राजा वडिंग देर शाम मॉडल हाउस में गोलगप्पे का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली, सीनियर नेता दीपक खोसला इत्यादि मौजूद थे। गौर हो कि बीते दिन चरणजीत सिंह चन्नी ने शीतल अंगुराल की वीडियो को लेकर आप पार्टी पर जमकर निशाने साधे थे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के जरिए आप सरकार से शीतल के बयानों पर जवाब देने की अपील की थी। वहीं देर शाम भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ भी जालंधर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने शीतल अंगुराल के बयान को सही ठहराया था। वहीं अकाली दल उम्मीदवार सुरजीत कौर बीते दिन सुबह सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में आप पार्टी में शामिल हो गई थी, लेकिन देर शाम बीबी जागीर कौर की अगुवाई में सुरजीत कौर ने दोबारा से अकाली दल में वापसी कर ली थी।