जालंधर, ENS: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आप कैंडिडेट महिंदर भगत के हक़ में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान सीएम मान ने विपक्ष द्वारा आप पार्टी पर लगाए गए झूठे और बेबुनियाद आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उन्होंने पैसे कमाने होते, तो मैं भगवान द्वारा दी गई कला को छोड़ कर लोगो की सेवा करना न चुनता।
सीएम मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वेस्ट ने दो बार आप पार्टी के कैंडिडेट को जिताया। दोनों ने ही आप पार्टी को धोखा दिया। एक को तो लोगो ने फ्री कर दिया है अब दूसरे की बारी है। इस बार मै महिंदर भगत को लेकर आया हूँ। सीएम मान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो को पढ़ाओ नौकरी देना मेरा काम है। नौकरी का पात्र छात्रों के घर पर आएगा।
इस दौरान आप कैंडिडेट महिंदर भगत ने सीएम मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप पार्टी ने हमेशा लोगो के हित में काम किया है। उन्हें यकीन है कि लोग इस बार वेस्ट से पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।