जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं आज सीएम भगवंत मान ने अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। सीएम मान ने खुद अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आप पार्टी में शामिल करवाया है। चुनाव से पहले अकाली दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, अकाली दल में पड़ी दरार के चलते सुरजीत कौर ने कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह के माता-पिता से समर्थन भी मांगा था। सुरजीत कौर दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह दिवंगत जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी हैं।
वहीं आज सुरजीत कौर ने सीएम मान की मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थाम लिया। सीएम मान ने कहा कि आज सुरजीत कौर काफी कुर्बानी वाला परिवार है। जिन्होंने काफी संघर्ष किया। सीएम मान ने कहा कि इस परिवार ने जेल भी काटी है और लोगों की मुश्किलें भी सुनता आया है। सीएम मान ने कहा कि सुरजीत कौर ने अकाली दल से चुनाव लड़ने का मन बनाया और टिकट हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर को टिकट देने के बाद पार्टी टिकट से ही मुकर गई। सीएम मान ने कहा कि सुरजीत कौर के परिवार ने कभी टिकट की मांग नहीं की थी, बल्कि सेवा करते-करते उसे टिकट मिली तो उन्होंने प्रचार करना शुरू कर दिया।
सीएम मान ने कहा कि पहली बार हुआ है कि पार्टी का प्रधान किसी ओर पार्टी में है और उनका चुनाव चिन्ह कहीं ओर है। सीएम मान ने कहा कि आज सुरजीत कौर ने परिवार सहित फैसला किया कि वह आज पार्टी में शामिल होगी। जिसके बाद सुरजीत कौर परिवार सहित सीएम मान के आवास में आप पार्टी में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर के मन ने दर्द है कि वह पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनता देखें। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि सुरजीत कौर को पार्टी में शामिल करवाने के बाद कहा कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में सुरजीत कौर को जगह देंगे।