जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा CBI और ED के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान आप पार्टी ने एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग की। इस दौरान धरना लगाकर बैठे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले मामले में जब कोर्ट से केजरीवाल को राहत मिली तो ईडी की टीम ने हाईकोर्ट का रूख करते हुए कोर्ट से 48 घंटों का समय मांगा। जिसके बाद सीबीआई ने अन्य केस में केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रूख करते हुए दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा एजेंसियों द्वारा की जा रही यह कार्रवाई निंदनीय है।
वहीं धरना स्थल पर पहुंचे सासंद मीत हेयर ने मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को पता था कि अरविंदर केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल से रिहा हो रहे है। जिसके बाद अन्य झूठे केस में सीबीआई द्वारा उन्हें दोबारा गिरफ्तार करवाया गया। उन्होंने कहा कि वोटों की ताकत से भाजपा केजरीवाल को हरा नहीं सकी तो अब एजेंसियों की सहायता से उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधान द्वारा पंजाब में भी शराब घोटाले के आरोपों लगाते हुए उनकी जांच करने को कहा। वहीं इस मामले में मीत हेयर ने कहा कि उनकी सरकार के समय में शराब का रेवेन्यू क्यों नहीं बढ़ा जो कि इस बार 4 हजार करोड़ के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। वहीं जालंधर में सीएम के रहने को लेकर मीत हेयर ने कहा कि इससे लोगों को फायदा होगा। वहीं वह जालंधर में बैठकर लोगों की समस्याओं को हल करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि विपक्ष इसे गलत नजरिये से क्यों देख रही है।