जालंधर। पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान शिव नगर के रहने वाले राहुल कुमार और रायपुर रसूलपुर के साहिल अंसारी के रूप में हुई है। डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी बलवीर सिंह की टीम के एएसआई तीर्थराम को नाहला कालोनी के रहने वाले विपन कुमार ने शिकायत दी थी कि वह खाना खाकर रात को घर में सो रहे थे कि उसी दौरान उसके घर से चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश करने लगा तो मौक़े पर उनके पारिवारिक सदस्यों ने उसे दबोच लिया।
जिसके बाद उनकी टीम ने आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान उसके साथी साहिल को केस में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। जिससे यह पता चल सके कि वह इससे पहले कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।