जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उप चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं ने जालंधर में डेरा डाल लिया है। वहीं आज बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर ने जालंधर पहुंची। जहां उन्होंने उन्होंने भाजपा पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। इस दौरान जय इंदर कौर ने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त नशा तस्करों को आप का संरक्षण है। इसी के साथ ही नेत्री जय इंदर कौर द्वारा मामले की शिकायत जालंधर वेस्ट हलके के डीएसपी से मिलकर उन्होंने एक शिकायत भी दी है।
नेत्री के साथ एक परिवार भी आया था। जिसने आरोप लगाया है कि उक्त जगह पर नशा कर रहे युवकों ने उनकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की। साथ ही उक्त लड़की को आरोपियों ने धमकी दी कि वह उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने डीएसपी को शिकायत दी है। वहीं, डीएसपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह ने मामले में नेत्री को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, नशा तस्कर किसी भी पार्टी से संबंधित हो, फर्क नहीं पड़ा। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री जय इंदर कौर ने कहा कि हम बाबा बुड्ढा जी पार्क के पास बीजेपी के लिए प्रचार के लिए गए थे।
इस दौरान उन्होंने देखा कि नशे के टीके और अन्य सामान वहां पर पड़ा था। इसीलिए आज वह शिकायत लेकर डीएसपी वेस्ट के पास आए हैं। उन्होंने कहा- सभी आरोपी भार्गव कैंप के रहने वाले हैं, जोकि उक्त जगह पर नशा बेचते हैं। कोई भी व्यक्ति खुलकर वहां पर बात नहीं करने को तैयार। वहीं, एक परिवार ने जब शिकायत की तो उनके साथ उक्त नशा तस्करों द्वारा बदसलूकी की गई। वहीं, कांग्रेस और आप नेताओं द्वारा शीतल और रिंकू पर नशा बिकवाने के आरोप लगाए थे। इस पर उन्होंने कहा- आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है। मगर आरोपों के आधार पर ऐसा कुछ कहना गलत हैं।