जालंधर (ens): भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ आज जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने बूथ संभालने को लेकर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने एक स्लोगन दिया, जिसका नाम मेरा बूथ सबसे मजबूत है। सुनील जाखड़ ने अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर के आप पार्टी में शामिल होने पर कहा कि अकाली दल का वजूद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। अब छोटा भाई या बड़ा भाई जैसा कुछ नहीं रह गया है।
जाखड़ ने कहा कि जैसे अकाली दल से नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं ऐसे में अकाली दल कहां रह गया है। विधानसभा में सीएम मान पहले तो चरणजीत चन्नी पर आरोप लगाते थे कि उन्होंने नौकरी दिलाने के लिए दो करोड रुपए लिए है। कभी वह कांग्रेस प्रधान पर आरोप लगाते थे कि उन्हें बसों के घोटाले के बारे में सब पता है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि अब शीतल अंगुराल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर को लेकर वह खुद स्पष्टीकरण दें। सुनील जाखड़ ने कहा कि देश में सोने का भाव काफी बढ़ गया है लेकिन उससे ज्यादा पंजाब में सोने का भाव बढ़ गया है।
नेता अब सोने के कड़ो की मांग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता चूड़ियों की भी मांग करते होंगे। नेताओं पर जो गंभीर आरोप लग रहे हैं वह एक गंभीर विषय है। सुनील जाखड़ ने कहा कि लोगों को अब जागरूक होना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी घोटाले को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि इसकी जांच भी होनी चाहिए चाहे वह केंद्र का पैसा हो या पंजाब का पैसा हो। उन्होंने कहा कि रोज नेता लड़ाई करते रहते हैं कि केंद्र से उन्हें कोई पैसा नहीं मिल रहा पर केंद्र के पैसे का इनका हिसाब तो देना ही पड़ेगा।
सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकार केंद्र को जांच के लिए लिखित पत्र भेज दे उसके बाद केंद्र पंजाब में भेज देंगे। जाखड़ ने कहा कि अगर जांच एजेंसी या पंजाब में आती है तो विपक्ष निशाने साधने शुरू कर देता है।