जालंधर, ENS: वेस्ट विधानसभा उप चुनाव 10 जुलाई को होने जा रहे है। इस उप चुनाव को लेकर जहां सभी सियासी पार्टियों ने जालंधर में डेरा डाला हुआ है। वहीं अकाली दल में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अकाली दल में चल रही कलह को लेकर उम्मीदवार सुरजीत कौर की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल में गुट बन रहे हैं, जिसका असर विधानसभा चुनाव पर खास तौर पर देखने को मिल सकता है। वहीं आज बीबी जागीर कौर, गुरप्रताप सिंह वडाला, सरवन सिंह फलौर और अन्य अकाली नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता में बीबी जागीर कौर ने कहा कि पार्टी सदस्यों ने बीबी सुरजीत कौर को उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया है, लेकिन उसके साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले कई हस्ताक्षर करके टिकट दी थी और बाद में यह बैकफुट होने का कदम उठा लिया जो पूरी तरह से गलत है। इसके साथ ही बीबी जागीर कौर ने पंथ के नेताओं से अपील की हैं कि वे जालंधर उपचुनाव में बीबी सुरजीत कौर का समर्थन करें और उन्हें वोट दें। बीबी जागीर कौर ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। बीबी जागीर कौर ने अध्यक्ष सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा इतिहास बनाते हैं और सुखबीर बादल ने इस बार भी इतिहास रचा है। जिनके द्वारा टिकट देकर वापिस लेने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि वह सुरजीत कौर के साथ हैं वह वह तकड़ी पर वोट जरूर डालेंगे। इसी के साथ ही गुर प्रताप सिंह वडाला और सरवन सिंह फलौर ने भी पार्टी की गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं।
वहीं वडाला ने कहा कि आज हमारी पार्टी अपनी ही सिधांतों पर नहीं खरी उतर पाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी को बादल की अध्यक्षता में काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में पार्टी में बदलाव की बहुत जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने से दो दिन पहले चंडीगढ़ से पार्टी लोगो बुलाया गया था। ऐसा कुछ नहीं है कि पार्टी को उम्मीदवार के बारे में पता नहीं था। वडाला ने कहा कि हमारी लगातार मीटिंग चल रही है और किसी सिख ने नहीं कहा कि वो वोट नहीं डालेंगे। वडाला ने अकाली दल उम्मीदवार सुरजीत कौर को वोट डालने का आग्रह किया है।
पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि लोग पार्टी में अब बदलाव देखना चाहते हैं। सुखबीर सिंह बादल ने अपने एक भाषण में कहा था कि पार्टी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है। अगर पार्टी प्रधान का यही विचार है तो उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि पार्टी इस वक्त बहुत बुरी स्थिति में हैं। वडाला ने कहा कि पार्टी प्रधान ने बीएसपी को स्पोर्ट कर एक गरीब परिवार का मजाक बनाया है।