कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंजाब के 2 युवकों को सरिये से लदे ट्रक चालक ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक चालक को कुछ दूरी पर पीछा करके काबू कर लिया। लोगों ने बताया कि दोनों युवक मैगी खाने के लिए रुके थे, लेकिन ट्रक चालक ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल 25 वर्षीय जस्सी पुत्र स्व. कुलदीप कुमार, निवासी आबादपुरा, जिला जालंधर को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। जबकि दूसरे 21 वर्षीय केशव चौधरी पुत्र राम जमेश चौधरी, निवासी ग्रीन वैली, पोहरीवाला, जिला जालंधर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बगलामुखी मंदिर के पास नेशनल हाईवे-503 पर हुई। लोगों का कहना है कि मुबारिकपुर–रानीताल NH पर देहरा के नजदीक ‘सीरा दा भरो’ नामक स्थान पर सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को सरिया से भरे ट्रक नंबर एचपी 19 एबी 6577 चालक ने अचानक टक्कर मार दी। दोनों युवक किसी काम से जालंधर से कांगड़ा की ओर जा रहे थे और रास्ते में मैगी खाने के लिए रुके थे। इस दौरान युवकों ने सड़क किनारे लगे एक खोखे पर चाय और मैगी का ऑर्डर दिया था।
खोखा मालिक सुरिंदर के मुताबिक वे जैसे ही पानी डालने लगे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने स्टॉल के पास खड़े युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साथ खड़ा खोखा भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को भगाकर करीब एक किलोमीटर आगे रोककर खड़ा हो गया। खोखा मालिक ने स्कूटी से पीछा कर ट्रक को खोज निकाला। आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। वहीं ट्रक चालक की पहचान कुलदीप, पुत्र कहर सिंह, निवासी गांव पद्दर, डाकखाना सलूनी, जिला चंबा (हि.प्र.) को पुलिस टीम ने दरकाटा क्षेत्र के समीप गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।