जालंधर, ENS: शाहकोट के नजदीकी गांव बूढ़नवाल में युवकों के बीच गोली चलने का मामला सामने आया है। हालांकि यह घटना 8 जुलाई के रात की है। मिली जानकारी के अनुसार शाहकोट-परजिया रोड बूढ़नवाल में गांव के गेट के पास एक कोल्ड स्टोर पर 2 कारों और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 15 से 20 युवक आए, जिन्होंने अपनी गाड़ियां कोल्ड स्टोर के गेट के पास खड़ी कर दी थीं। उन्होंने पिस्तौलें निकालकर सड़क पर चल रहे लोगों पर और हवा में भी तीन गोलियां चलाई थीं।
इस दौरान कोई घायल या जान नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन इलाके में खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे युवकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए थे। ये युवक कुछ देर तक कोल्ड स्टोर के कैंपस में रुके रहे। इस संबंध में जब मॉडल थाना शाहकोट के एसएचओ इंस्पेक्टर अमन सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने पुलिस हेल्प लाइन 112 पर कॉल की थी। लेकिन अभी तक किसी ने कोई बयान दर्ज नहीं कराया न ही गोली चलने के संबंध में कोई खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके चलते युवकों के ने गोली चलायी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है।