कपूरथलाः थाना सदर अंतर्गत आने वाले धालीवाल औजला रोड से नौजवान का शव बरामद हुआ है। नौजवान की लाश बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई। नौजवान के शरीर पर कट के काफी निशाने पाए गए है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सब-इंस्पेक्टर लखबीर सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला के मोर्चरी में भिजवा दिया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
मृतक युवक की पहचान इमाम हुसैन निवासी गांव उग्गी, जिला जालंधर के रूप में हुई है। सब-इंस्पेक्टर लखबीर सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक युवक दो-तीन दिन से घर से गायब था, जिसकी लाश आज धालिवाल औजला रोड से बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।