जालंधर, ENS: कनाडा में पंजाबी युवकों की मौत के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं आज कनाडा में एक और युवक की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राहुल हांडा के रूप में हुई है।
वहीं इस हादसे में परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सोनू हांडा ने बताया कि कनाडा में राहुल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। जहां उसकी कार की अन्य वाहन के साथ टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में चारों युवक घायल हो गए। जहां ईलाज दौरान राहुल की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 युवकों का ईलाज चल रहा है।