जालंधर, ENS: पठानकोट चौक के पास खाली प्लाट से नशे की ओवरडोज से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, शव के पास ही इस्तेमाल किया गया इंजैक्शन भी बरामद हुआ है। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलने के बाद थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। फल-सब्जियों की दुकानों के पीछे खाली प्लाट में युवक का शव बरामद हुआ था।
जहां पर पेशाब करने गए एक व्यक्ति ने शव देखा और शोर मचा दिया। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हुई तो वहां पर एक स्कूटरी भी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटरी के नंबर से घर का एड्रैस पता किया युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक की पहचान संजीव कुमार उर्फ शीपा पुत्र करमजीत निवासी संतोखपुरा के रुप में हुई। परिजनों ने बताया कि शीपा अपने भाई की स्कूटरी मांग कर किसी काम का कह कर घर से निकला था। शीपा लेबर का काम करता है और उसके पिता राज मिस्त्री है।
शव के पास से इंजैक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल में अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पत लग सकेगा। उधर इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि इस खाली प्लाट में रोजाना 50 से अधिक नशेड़ी नशा करने के लिए आते है। लोगों का कहना है कि वह सभी खुद नशेड़ियों से परेशान है। क्योंकि नशे की हालत में वह लड़ाई झगड़े करते है।