जालंधर, ENS: अगर आप भी बाहर का खाना खाते है तो हो जाए सावधान। दरअसल, यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, शास्त्री मार्किट में ढाबे में खाने के दौरान सूंडियाँ निकलने का मामला सामने आया है। यह मामला रत्नलाल नान वाले ढाबे का है। जहां खाना खाने आए महिला के खाने में सूंडियाँ निकली। इस दौरान उक्त व्यक्तियों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने चने और प्याज की चटनी में सूंडियाँ निकली। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार मामले को शांत करने की बात कर रहा है। लेकिन उक्त व्यक्ति वीडियो बनाता रहा और उसने पहले तो दुकानदार के चने वाले पतीले में सूंडी निकाली, उसके बाद उसने प्याज की चटनी में सूंडी निकाली। वहीं बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब उसने खाने का ऑर्डर दिया तो उसके प्याज की चटनी में सूंडियाँ निकाली। जिसकी उसने दुकानदार को शिकायत की। लेकिन उक्त दुकानदार तब भी मामले को लेकर सतर्क नहीं हुआ। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके चने के पतीले से भी सूंडी निकाल वीडियो में दिखाई। जिसके बाद उक्त दुकानदार वीडियो में कुछ भी बोलने से गुरेज करता दिखा।
वहीं इस मामले को लेकर ढाबा मालिक से एनकाउंटर न्यूज के पत्रकार ने बात की तो उन्होंने पहले तो मामले को शरारत कहकर टाल दिया। उसके बाद जब उनसे बात की गई कि महिला ने इसकी दुकानदार को शिकायत भी की थी। तो उन्होंने गलती मानने की जगह यह कहकर बात टाल दी कि वह सूंडी नहीं चावल का दाना है। उसके बाद कुछ भी कहने से गुरेज रखते हुए फोन काट दिया। जबकि वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि वायरल वीडियो में व्यक्ति ने चने से सूंडी निकालकर दुकानदार के काउंटर पर रखी। ऐसे में अब देखना यह होगा कि सेहत विभाग इस मामले पर संज्ञान लेकर उक्त दुकानदार कोई कार्रवाई करेंगा या फिर इसी तरह उक्त दुकानदार सूंडी को चावल का दाना कहकर लोगों को खाने में परोसता रहेगा।