जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्थित Taco Bell Restaurant में कोल्डड्रिंक और आईस में कीड़े निकलने के आरोप लगे है। जहां ग्राहक द्वारा आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। इस मामले में ग्राहक का कहना है कि वह रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आया था, जहां रेस्टोरेंट में कोल्डड्रिंक और आईस में कीड़े निकले। जिसको लेकर ग्राहक ने कर्मियों को इसकी शिकायत भी की।
मामले की जानकारी देते हुए ग्राहक दर्पण ने कहा कि वह इंटनेशनल ब्रांड के कारण पिछले 3 साल से इस रेस्टोरेंट में खाना खाने आता है। आज भी वह भाई के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था, जहां उसने मील ऑर्डर किया था।
इस दौरान कोलड्रिंक में कीड़े निकले, जिसे पहले उसने दरकिनार कर दिया। इस दौरान उसके भाई की कोलड्रिंक से भी कीड़ा निकला। ग्राहक ने आरोप लगाए है कि भाई की स्ट्रो से कीड़ा निकला और आईस में भी कीड़ा निकला। इस मामले को लेकर जब रेस्टोरेंट के कर्मी से बात की तो वह पहले कीड़े को मानने से इंकार करते रहे। जिसके बाद वह उन्हें पैसे रिफंड करने या फिर नया मील देने का कहने लग गए। ग्राहक का कहना है कि वह इसकी सेहत विभाग से शिकायत करना चाहते है।
वहीं दूसरी ओर कर्मी ने पहले बात करने से मना कर दिया। जिसके बाद कर्मी कहने लग गया कि कोल्डड्रिंक में ब्लैक पार्टिकल था। इस दौरान वह मीडिया बनाने से मना करने लग गया। वहीं ग्राहक कोल्डड्रिंक में कीड़ा निकलने का कह रहा है। कर्मी कैमरे के सामने कोल्डड्रिंक में कुछ ब्लैक सा निकलने का मान रहा है, लेकिन वह कह रहा है कि उसे नहीं पता कि वह क्या है।