जालंधर, ENS: मशहूर कपल की दुकान के बाहर महिला विनीत कौर ने जमकर हंगामा किया। विनीत कौर ने मशहूर कपल की दुकान के बाहर हंगामा करते हुए विनीत कौर ने मशहूर की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मशहूर कपल की माता ने कहा कि 70 प्रतिशत महिलाए अपनी पति के साथ यह काम करती है। इस दौरान विनीत कौर ने कहा क्या 70 प्रतिशत महिलाए ऐसी जुबान के साथ बाते करती है। इस दौरान महिला ने बोर्ड पर ऐमी विर्क और अंकुर नरूला पर मुर्दाबाद नारे का इस्तेमाल किया।
इस दौरान विनीत कौर ने कहा कि मशहूर कपल की पत्नी वायरल वीडियो में जो बात कर रही है क्या उस तरह से किसी की पत्नी बात करती है। विनीत कौर ने कहा कि मेरी शादी को 15 साल हो गए है, लेकिन मैंने तो कभी ऐसा काम नहीं किया। विनीत कौर ने कहा कि ऐसे लड़कियों को खत्म ना करें। विनीत कौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मशहूर कपल को पास्टर अंकुर नरूला स्पोर्ट कर रहा है। विनीत कौर ने कहा कि अंकुर नरूला न किसी समय उसे भी जेल में पहुंचाया था। इस दौरान जब मीडिया ने विनीत कौर को कहा कि क्या आपने मशहूर कपल के साथ बात करनी चाही तो महिला ने कहा कि मैं उनके साथ क्यों बात करूंगी। इस दौरान महिला द्वारा मशहूर कपल की दुकान के बाहर काफी हंगामा किया गया।