जालंधर, वरुण/हर्ष : थाना रामा मंडी के अंतर्गत आते संतोषी नगर में लड़ाई झगड़े के एक एक औरत में जहरीली वस्तु खा ली, जिसे इलाज के लिए उसके परिवार के सदस्यों ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद पीड़ित के पति संतोषी नगर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके घर के पास दुकान है, दुकान में जाने वाले रास्तों पर ऑटो चालक गली में ऑटो खड़ा करके रास्ते को बंद कर देता है और वह पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर ऐसा करता है, जिस दौरान उन्हें निकलने में परेशानी होती अगर उससे बात करने की कोशिश की तो वह उनकी दुकान पर अपने साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी राधा में ज़हरीली वस्तु खा ली और उसकी नाज़ुक हालत देख परिवारिक सदस्यों ने उसे सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया और पुलिस को सूचित किया।