पंजाब, जालंधर, ENS: पंजाब के कई जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुक बारिश हो रही है। वहीं दोपहर को Jalandhar में भी मौसम का बदलाव देखने को मिला है। दोपहर को अचानक बादल छा जाने के बाद हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से दोबारा से गर्मी बढ़ गई थी। वहीं अब हल्की बूंदाबांद की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। राज्य के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट आई है। यह सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री कम है। राज्य में सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया है।
आज मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में दोपहर साढ़े 3 बजे हलकी से मध्यम बारिश के आसार की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार जालंधर, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में भी बारिश होगी।
बता दें कि बीते दिन चंडीगढ़ में 43 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई जगह जल भराव की दिक्कत आई है। शहर में अभी तक 752.3 एमएम बारिश हुई है। इस दौरान मोहाली में 3.5 एमएम, रोपड़ 0.5 एमएम, रूपनगर 6.5एमएम, पटियाला 2.0 एमएम और पठानकोट 1.0 एमएम बारिश हुई है। राज्य में 37.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि इस मौसम में नॉर्मल बारिश 74.3 एमएम होती है। इस हिसाब से 50 फीसदी कम बारिश हुई।