जालंधर,ENS: नकोदर रोड में स्थित है काली बेई में जलस्तर बढ़ गया है। बेई में जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के घर में पानी घुस गया है। जिसके कारण लोग सड़कों पर टेंट लगाने को मजबूर हो गए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपने घरों से सामान उठाकर सड़कों पर टेंट लगाकर बैठे हुए है।
बता दें कि पंजाब मे बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद पानी का बहाव कम नहीं हो रहा है। वहीं जालंधर के शाहकोट, लोहियां में पानी भर चुका है, मंड एरिया में शाम तक जल स्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन व पुलिस टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। जिला पुलिस द्वारा बोट के ज़रिए गांवो में जाकर उन्हें गांव से साथ चलने की अपील की जा रही हैं।