जालंधर,ENS : लोकसभा सीट पर आज वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है।
जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं। जालंधर के लधेवाली सरकारी स्कूल के बूथ और करोल बाग डिप्स स्कूल के बूथ पर लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदातओं को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सर्टिफिकेट और मूवी टिकट दिए।
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत भी की। जालंधर में मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही दोआबा कॉलेज, नेयर श्री देवी तालाब मंदिर, सोढल रोड पर बने मतदान केंद्र पर बुजुर्ग लोग वोट देने के लिए पहुंच गए हैं। केंद्र पर उनके बैठने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
