जालंधर, ENS: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता है। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 41 सालों के बाद भारत ने टोक्यो 2020 में जर्मनी को हराकर हॉकी कांस्य पदक जीता था और अब एक बार फिर इस कारनामे को दोहराया है। वही इस जीत को लेकर खिलाड़ी सुखजीत सिंह के घर खुशी का माहौल बना हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए पिता ने बताया कि जर्मन से मिली हार के बाद थोड़ी निराशा जरूर हुई थी लेकिन आज स्पेन के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके हॉकी टीम ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया। पिता ने कहा कि आज मैच के दौरान टीम को और उन्हें इस मैच में जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान हुए अपने सतगुरु के आगे अरदास कर रहे थे कि आज खेले जाने वाले मैच में वही टीम की लाज रखेंगे। पिता ने कहा इस जीत के साथ हॉकी टीम ने भारत का नाम रोशन किया है।
वहीं परिवार के सदस्य ने कहा कि आज के मैच में भारतीय टीम की जीत हासिल करने पर उन्हें काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि वह इतने खुश है कि उनसे शब्दों में खुशी जाहिर नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।