जालंधर, ENS: मशहूर कपल की वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो को लेकर जहां पंजाबी सिंगर ऐमी विर्क कपल के हक में उतरा है, वहीं अब विक्की थॉमस भी कपल के हक में उतर आया है। इस दौरान विक्की थॉमस ने लोगों से कपल की वायरल वीडियो को डिलीट करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी ने एक निवेदन किया है कि जिस किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में वह वीडियो है उसे डिलीट कर दे। विक्की थॉमस ने कहा कि एक बेटी ही मां बनती है।
ऐसे में सरकार द्वारा भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा हर गाड़ी पर लगा हुआ मिलता है। विक्की थॉमस ने कहा कि तिरंगे के नीचे सब एक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महिला भी अब मां बन गई है, हाल ही में उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में वह भी हमारी बहन ही है। मशहूर कपल ने गलत किया है, गुनाह है, लेकिन अब माफी भी उन्हें हमें दे देनी चाहिए। इस दौरान विक्की थॉमस ने सभी को प्यार देने की अपील की है और उत्तम नगर दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर वीडियो डिलीट करने की अपील की है।