जालंधर, ENS: जिंदा फाटक के पास कार बाजार में आज सुबह गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि Trehan Car Bazar बीएमडब्लयू, ऑडी सहित कई गाड़ियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति का कहना है कि आग लगने के दौरान कुछ गाड़ियां लॉक हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे यह आग लगी थी। राहगीरों ने बताया कि आग पहले ऑडी कार को लगी थी।
जिसके बाद एका एक करके करीब 5 गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। वरना आसपास 20 से ज्यादा कारें खड़ी थी। आग लगने के बारे में तब पता चला जब आसपास के लोगों ने काला धुआं उठता देखा। जिसके तुरंत बाद मामले की जानकारी पहले कार बाजार मालिक को दी गई और फिर सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम में दी गई। राहगीरों और फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना में बुरी तरह से पांच गाड़ियां जली है। वहीं, अन्य कई गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।