जालंधर (हर्ष कुमार)। थाना सदर की चौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र गुलजारी लाल निवासी गांव कादियाला थाना सदर के रूप में हुई है।
थाना सदर के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि चोंकी प्रभारी विक्टर मसीह ने आरोपी जसविंदर को एजीआई से बिजली की तारों को चोरी करते हुए कादिया रोड कृपा से गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके इससे पहले वह कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुका है।