जालंधर, ENS: दोमोरिया पुल के पास वाहन का चालान काटने को लेकर काफी हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पहले व्यक्ति की गाड़ी इंपाउंड की गई। जिसके बाद वहां लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने कहाकि उन्होंने गाड़ी इंपाउंड की थी, लेकिन जब व्यक्ति ने कागज दिखा दिए तो उसकी गाड़ी का सिर्फ चालान काट दिया गया।
वहीं पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि उसे धमकियां दी गई और कहा गया कि उसके थप्पड़ मारने है और हवालात में उसे बंद कर देना है। हालांकि दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों द्वारा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहाकि उन्होंने हेलमेट का चालान काटा है।