जालंधर,ENS : कपूरथला चौक से बस्ती बावा बावा खेल नहर के पास स्थित स्कूल में सोमवार दोपहर आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं आधा छुट्टी के दौरान बाहर चली और वापिस नहीं लौटी। दोनों छात्रों के स्कूल में वापिस न लौटने पर स्कूल मैनेजमेंट में अफरा तफरी मच गई। मैनेजमेंट की तरफ से देर शाम तक दोनों छात्राओं को ढूंढने की कोशिश की गई। लेकिन कुछ पता न चलने के बाद उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस जांच में जुट गई। थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि मैरीटोरियर स्कूल से कॉल आई कि आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं स्कूल से आधी छुट्टी के दौरान कहीं चली गई है, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं बठिंडा की रहने वाली रिंकी और पायल एक ही क्लास में पढ़ती थी।
वह होस्टल में रहती थी और दोनों में गहरी दोस्ती थी। लेकिन इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। देर शाम तक दोनों का पता न चलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया है। देर रात तक पुलिस अलग-अलग टीमें बना देर शाम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चला।