जालंधरः सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीने हुए मोबाइल और दोपहिया वाहन बरामद किए है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मोनू निवासी खोखेवाल रोड, लुधिआना और गुणवीर सिंह उर्फ गुनी निवासी शिव नगर नगरा, जालंधर के रूप में हुई है।
डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की निगरानी में सीआईए स्टाफ के प्रभारी हरिंदर सिंह गशत के दौरान पटेल चौक मौजूद थे। तभी उन्हे गुप्त सूचना मिली कि मनदीप सिंह उर्फ मोनू और गुणवीर सिंह उर्फ गुनी छीने हुए मोबाइल को बेचने के लिए डीएवी रोड पुराणी सब्ज़ी मंडी की तरफ आ रहे है। सीआईए स्टाफ टीम ने नाकेबंदी के दौरान दोनों युवकों को दबोच कर उनके कब्जे से छीने हुए 9 मोबाइल और 3 दोपहिया वाहन बरामद कर लिए । पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।