जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में टीटीई द्वारा व्यक्ति से मारपीट की गई। इस दौरान घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रोहित कुमार पुत्र संतराम निवासी यूपी उत्तर प्रदेश जिला प्रतापगढ़ ने बताया कि रेलवे पर किसी परिजन को लेने के लिए गया था। जहां खुले पैसे ना होने के कारण उसे प्लेटफार्म की टिकट नहीं दी गई।
इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले उसके साथ बहसबाजी की। जिसके बाद टीटीई उसे दफ्तर में ले गया। जहां पर उसने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। हादसे में पीड़ित के गर्दन पर मारपीट के निशान बने हुए है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी उक्त टीटीई को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद उक्त टीटीई ने जुर्माना भी उससे वसूला। लेकिन इस घटना के दौरान पीड़ित रोहित ने टीटीई के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने से मना कर दिया है।