जालंधऱ/हर्ष कुमार। पठानकोट रोड पर स्थित गांव नूरपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जब जम्मू की ओर से आ रहा सेबो से भरा ट्रक अपनी साइट छोड़ दूसरी जगह जाकर पलट गया। यह हादसा रविवार नव वर्ष के दिन हुआ।
ट्रक चालक आजम ने बताया कि वह श्रीनगर से सेब भरकर ट्रक को दिल्ली की ओर लेकर जा रहा था। कि जब गांव नूरपुर के पास पहुंचा तो एक गाड़ी ने ओवरटेक करते समय ट्रक को टक्कर मार दी जिसके बाद ओवरटेक के चक्कर में वह रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी ओर जाकर पलट गया।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक चालक को शीशा तोड़कर मुश्किल से बाहर निकाला गया। चालक आजम को कुछ चोटे लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।