जालंधर, ENS: इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात ट्रांसफार्मर को भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान पास में लकड़ी की छोटी- सी दुकान जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि दुकान में प्रवासी चाय परांठे का काम करता था। जब आग लगी तो दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार गौरव ने कहा कि देर रात ट्रांसफार्मर को अचानक भयानक आग लग गई।
जिस वजह से उसकी लकड़ी की छोटी-सी दुकान जल कर राख हो गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकानदार के पैसे भी जल गए। पीड़ित ने बताया कि उसके पापा बीमार रहते है, देर रात 12.30 बजे अचानक ट्रांसफार्म को आग लगने से उनके चाय की दुकान में भी आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में 50 से 60 हजार का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।