जालंधरः ट्रैफिक पुलिस और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम ने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जालंधर के मॉडल टाउन के अलग-अलग इलाकों में की। जहां ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल और थार पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे लोगों को रोककर उनके चालान काटे।
वहीं दूसरी और कॉरपोरेशन की टीम ने अवैध रूप से दुकानों के बाहर लगाए बोर्ड्स को हटाया। इस दौरान कॉर्पोरेशन की टीम और पुलिस ट्रैफिक टीम के साथ कुछ लोगों की नोकझोंक भी हुई। शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते आज यह कार्रवाई की गई ताकि शहर में ट्रैफिक सही तरीके से चल सकेष